नितेश सैनी / सुंदरनगर
ग्राम पंचायत जड़ोल के भवाणा में रविवार को पापा अभियान के तहत 600 पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण का शुभारंभ विधायक राकेश जंवाल ने किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रदूषित आठ शहरों की हवा शुद्ध करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पॉल्यूशन आबेटिंग प्लांटेशन अभियान (पापा) का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांच जून को सुंदरनगर से किया था।
हवा को शुद्ध करने के लिए 50 हजार पौधे शहर में रोपित करने का लक्ष्य इस अभियान के तहत रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुखयमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की सौगातें दी है। विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में सुंदरनगर के विकास को ग्रहण लग गया था।
अब सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति मिल गयी है। यह सब मुखयमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद की बदौलत हो पा रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सुंदरनगर के प्रभारी अनुप वैद्य ने बताया कि इस अभियान को तेजी से किया जा रहा है। आने वाले समय में चिन्हित स्थलों पर पौधरोपण किया जाएगा।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक