रिकांगपिओ, 06 फरवरी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व जिला के बचत भवन रिकांगपिओ में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सभी सुविधाओं की जांच कर संतुष्टि व्यक्त की।
इस अवसर पर उपयुक्त ने ईवीएम मशीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की।
उपायुक्त ने तहसीलदार निर्वाचन जीएस राणा से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों में सभी न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी हासिल की। साथ ही निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित बनाएं।
Leave a Reply