पंचायत पंजाहल में ग्रामीणों को किया विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक
नाहन, 25 मई : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की जमटा शाखा ने ग्राम पंचायत पंजाहल में जन धन से जन सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। राज्य सहकारी बैंक जमटा के बैंक मैनेजर सुरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के इस शिविर में शिरकत की।

शिविर को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना व पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए किसान आगे आएं। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति आर्थिक तौर मजबूती के लिए अपना रास्त खुद तय करें। महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना बैंक खुद चलाएं। बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करें। उन्होंने बैंक में बचत खाता खोलने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।
मैनेजर सुरेंद्र शर्मा ने नाबार्ड और बैंक की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई तथा अन्य सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को अवगत करवाया। मैनेजर सुरेंद्र शर्मा ने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना समेत बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार, होशियारी, समझदारी व जिम्मेदारी से उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि उपस्थित जनसमूह को एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा आदि डिजिटल माध्यमों से लेनदेन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से लेनदेन करते समय सावधानी बरतें, अपना एटीएम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी, सीवीवी नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।
इस अवसर पर गोपाल सिंह प्रधान, रेणु उपप्रधान, बलबीर सिंह, मान सिंह, हरदीप सिंह समेत पंचायत पंजाहल के 40 लोग उपस्थित रहे।