राजीव कुमार को सौंपी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
संगड़ाह, 01 दिसंबर : राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में गुरुवार को केंद्रीय छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अंजना शर्मा को CSCA की अध्यक्षा की कमान सौंपी गई, तथा राजीव कुमार को उपाध्यक्ष, तमन्ना ठाकुर सचिव व सुमन को संयुक्त सचिव चयनित किया गया।
इसके अलावा प्रिया चौहान, दीक्षा, रोहित कुमार, श्रुति शर्मा, मनोज, राहुल ठाकुर, नितिका, अंजना, तनु, कुलदीप, मानस चौहान व शालिनी पुंडीर आदि को CSCA के सदस्य मनोनीत किए गए। शपथ ग्रहण समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सिरमौरी नाटी, लोक नृत्य, विशेष आकर्षण की प्रस्तुति दी गई। छात्रों के अलावा शिक्षक व गणमान्य लोग भी नाटियों पर झूमते देखे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. वैभव शुक्ला द्वारा की गई। इस दौरान डॉ. देवराज, जगदीश चंद, जगपाल तोमर व संदीप कुमार आदि शिक्षक अथवा असिस्टेंट प्रोफेसर भी मौजूद रहे। इसके अलावा डिग्री कॉलेज में गुरुवार को 74वां एनसीसी दिवस भी मनाया गया। गर्ल्स एनसीसी कैडेट परेड की इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। एनसीसी के कार्यवाहक प्रभारी प्रोफेसर संदीप कुमार द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर यूनिट संगड़ाह की गतिविधियों व उपलब्धियों संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।