संगड़ाह, 23 सितंबर : केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गिरीपार की करीब 1.60 लाख की स्वर्ण आबादी को जनजातीय दर्जा दिए जाने से उत्साहित हाटी समिति द्वारा पिछले 3 दिनों में उपमंडल शिलाई व संगडाह में गांव गांव में जाकर धन्यवाद रैली को आयोजित किया रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले केंदीय हाटी अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल के शामरा गांव में धन्यवाद रैली व अभिनंदन समारोह को आयोजित किया।
कार्यक्रम में बोगधार इलाके की 7 पंचायतों के हाटी समिति सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीख हुए हाटी समिति महासचिव कुंदन शास्त्री का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। महासचिव कुंदन शास्त्री ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली प्रदेश व केंद्र सरकार ने 55 साल पुरानी अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग पूरी कर गिरिपार की करीब 1.60 लाख की स्वर्ण अथवा खश व भाट आबादी को ऐतिहासिक सौगात दी है।
हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि इतना बड़ा काम होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी समुदाय के लाखों लोगों की यह पीढ़ा समझी और 55 वर्षो के बाद हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना वादा पूरा कर दिया है। अब ऋण चुकाने का समय आ गया है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में ही हम यह ऋण अदा कर सकते है।