नाहन, 12 सितंबर : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) सिरमौर द्वारा 14 सितंबर को प्रातः 10 बजे नाहन तथा आसपास के क्षेत्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
माॅक ड्रिल भूकंप, लैंडस्लाइड आदि सम्भावित घटनाक्रमों के दृष्टिगत आयोजित होगी। यह माॅक ड्रिल भविष्य की आपदा संभावित घटनाओं के दौरान जरूरी एहतियात बरतने हेतु की जा रही है। इस माॅक ड्रिल के आयोजन का उद्देश्य डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को चैक करने तथा स्टेक होल्डर विभाग में आपसी तालमेल स्थापित करने के लिए है।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राम कुमार गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह माॅक ड्रिल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर एवं एन.आर.डी.एफ. की 14वीं बटालियन, नूरपुर कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
राम कुमार गौतम ने आम जन से आग्रह किया है माॅक ड्रिल के दौरान बनने वाले सायरन की आवाज से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं ह। उन्होंने माॅक ड्रिल के सभी आयोजन के लिए शहर की जनता से अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।