नाहन, 15 अगस्त : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत नाहन जिला सिरमौर में जिला स्तरीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम चौगान मैदान में किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम रजनेश कुमार ने की। ध्वजारोहण समारोह में इनरव्हील क्लब नाहन को भी आमंत्रित किया गया।

इनरव्हील क्लब की प्रधान अलका गर्ग ने कहा कि क्लब के लिए ये पल गौरवान्वित करने वाले हैं कि उन्हें राष्ट्रीय पर्व पर भागीदारी अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने क्लब की और से समस्त देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस दौरान क्लब की राखी अग्रवाल, पूर्व प्रधान रचना गौतम, आईएसओ ममता अग्रवाल, मनजीत, वंदना राणा व कीर्ति अग्रवाल उपस्थित रहे।
बता दें कि इनरव्हील क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है। क्लब ने पिछले कुछ सालों में शहर में विभिन्न गतिविधियों के अलावा कई प्रेरणादायक सामाजिक सरोकार निभाए हैं।