संगड़ाह : हरियाली मेले को लेकर SDM डॉ. विक्रम नेगी ने ली समीक्षा की बैठक

संगड़ाह, 09 अगस्त : हरियाली मेला व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी द्वारा विभिन्न विभागों व संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली गई।‌

समिति सभागार में हुई बैठक में 3 दिवसीय हरियाली मेले के दौरान कानून व यातायात व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की जांच तथा मेला र्थियों के लिए पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर भी चर्चा हुई। 

इसके अलावा 17 अगस्त को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि, स्वतंत्र दिवस से शुरू होने वाला हरियाली मेले के समापन के लिए ऊर्जा मंत्री को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार इस दौरान सुखराम चौधरी यहां विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय व मुख्यमंत्री लोक भवन का उद्घाटन भी करेंगे। 

हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम आना बाकी है। बैठक में इस दौरान भाजपा नेता रूप सिंह व प्रताप तोमर, तहसीलदार संगड़ाह, बीडीओ संगडाह, थाना प्रभारी, तहसील कल्याण अधिकारी व बीइइओ के अलावा मेला समिती पदाधिकारी एवं उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *