किन्नौर में जिला स्तरीय स्कूली छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता 1 से 5 अगस्त तक आयोजित

रिकांगपिओ, 01 अगस्त :  कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से स्कूल व कॉलेज स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता पर रोक लगा दी गई थी। वही अब शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं शुरू कर दी है, जिसके चलते जिला किन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम में 1 अगस्त से 5 अगस्त तक जिला स्तरीय महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है।

उच्च शिक्षा उप निदेशक किन्नौर बसंत नेगी ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम में स्कूली छात्राओं के लिए हो रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 अगस्त को जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव हारा करेंगे। वही 5 अगस्त को इस प्रतियोगिता का समापन प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी द्वारा किया जाएगा। बसंत नेगी ने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों से लगभग 700 के करीब छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रही है। 
उन्होने कहा कि इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा।

इस वर्ष योगा, संस्कृत और गीतिका श्लोक उच्चारण पर भाषण प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कानम के देवता साहिब की ओर से पच्चास हजार रुपए एवं स्पीलो देवी की ओर से भी पच्चीस हजार रुपए की राशि जारी की गई है, जो कि बच्चों के खानपान में किसी भी तरह की कमी ना रहे।
इसके अलावा महिला मंडल ,युवक मंडल एवं पंचायत का भी सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विजेता रही टीम को राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।

उपनिदेशक किन्नौर ने कहा कि किन्नौर जिला के विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना लोहा मनवाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष जिला स्तरीय पुरुष छात्र वर्ग का 5 सितंबर से 9 सितंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव में  कूद प्रतियोगिता होना निश्चित है। यदि कोई स्कूल इन खेल प्रतियोगिता में भाग नहीं लेता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *