बिलासपुर, 07 जुलाई : जनपद में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का आईटीआई चौक में पुतला दहन किया गया। इस मौके पर युंका कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और सतपाल सत्ती के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके गुबार निकाला।

आशीष ठाकुर ने सत्ती पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले दिनों ऊना युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है, जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार जिस तरह का तानाशाही रवैया अपना रही है उसका युवा कांग्रेस विरोध करती है। अगर जनप्रतिनिधि इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है।
Leave a Reply