रिकांगपिओ, 04 जुलाई : जिला में दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा है। बारहवीं में एसडी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ की छात्रा आस्था नेगी व दसवीं कक्षा में सक्षम वर्मा ने जिला किन्नौर में प्रथम स्थान हासिल किया।

गत दिनों बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए थे, जिसमे एसडी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ के बारहवीं कक्षा की विज्ञान संकाय की छात्रा आस्था नेगी ने 480/500(96%) प्राप्त कर प्रदेश में टॉप 15 वां स्थान और किन्नौर जिला में प्रथम स्थान हासिल किया।
कक्षा दसवीं में सक्षम वर्मा ने 660/700 (94.2%) अंक प्राप्त कर जिला किन्नौर में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी तरह हिम मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोंडा की छात्रा तंज़ीन जंकचुक व मॉडल पब्लिक स्कूल भावनगर का छात्र सकेत कुमार सोनी ने 659/700 अंक प्राप्त कर जिला में दूसरे स्थान पर रहे। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
Leave a Reply