रिकांगपिओ,02 जुलाई : मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड केके मिश्रा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास नाबार्ड की ओर से विकास खंड पूह की ग्राम पंचायत ज्ञाबुंग तथा रोपा में चलाए जा रहे समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम का निरीक्षण किया। एक दिवसीय प्रवास पर उन के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक नाबार्ड स्नेह पांडे, जिला विकास प्रबंधक किन्नौर विजय नेगी उपस्थित रहे।

मुख्य महाप्रबंधक ने इस इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान उन्नत किस्म का उत्पाद बाजार तक पहुंचाए ताकि किसानों को उचित दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन ने आज किसानों की आर्थिकी को मजबूत किया है। जिस के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
इसके पश्चात् मुख्य महाप्रबंधक द्वारा 6 बावड़ियों का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान ज्ञान सिह नेगी, धर्मा पल्जोर, मनमोहन, पवन, करिश्मा,जिग्म्य तेंजन तथा 157 बाडी धारकों मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई।
Leave a Reply