रिकांगपिओ, 15 जून : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला में दस स्थानों पर योग शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में आईटीबीपी मैदान में करीब 500 प्रतिभागियों के साथ जिसमें आईटीबीपी, जिला प्रशासन, पुलिस, विभिन्न स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, आईटीआई, डाइट, रिकांगपिओ स्कूल,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी योग शिविर में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग जिला किन्नौर की ओर से योग दिवस के समापन पर केला, जूस, इम्युनिटी हर्बल काढ़ा वितरित किया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में भाग ले।
Leave a Reply