कांगड़ा में 29 अप्रैल से होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वालों की जांच 

कांगड़ा, 29 अप्रैल : जिला कांगड़ा के जिन उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल पुरुष, महिला और पुरुष/चालक की पीएसटी/पीईटी और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी चरण- VI के लिए भर्ती प्रक्रिया, दस्तावेजों की जांच और उनका मूल्यांकन, पुलिस लाईन धर्मशाला में 29 अप्रैल से 13 मई तक आयोजित की जायेगी।

उक्त उम्मीदवारों की दस्तावेजों की जांच और उनके मूल्यांकन के लिए सुबह 9:00 बजे पुलिस लाईन धर्मशाला में मूल दस्तावेजों व दस्तावेजों की प्रतिलिपी के एक सेट (self attested) के साथ उपस्थित होना आवश्यक है। उम्मीदवार के प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र, 10+2 प्रमाण पत्र तथा भारी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस केवल पुरुष कांस्टेबल चालक के पद के लिए 31 अक्टूबर 2021 को मान्य (valid) होने चाहिए।

यदि कोई उम्मीदवार पात्रता से संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करने में असफल रहता है, तो उस उम्मीदवार को अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *