नाहन, 10 अप्रैल : रविवार को जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद चैरमन सीमा कन्याल के साथ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर से मिला।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गांव बढ़ोल के लिए पनोग से बिजली की लाइन व सिंचाई स्किम को लेकर अपनी मुख्य मांगों को मंत्रियों के समक्ष रखा और इसे पूरा करने की मांग की। सुखराम चौधरी व महेंद्र ठाकुर ने गहन चर्चा करने के बाद दोनों कार्य को पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिया है।
साथ ही मंत्री ने नए रोड़ जो रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंदर बने है। उनको जल्द से जल्द पूरा करने के भी विभाग को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कार्य में तेजी लाई जाए ताकि उद्घाटन मई तक हो सके। प्रतिनिधिमंडल व सीमा कन्याल ने दोनों मंत्रियों का आभार व्यक्त भी किया हैं।