कुल्लू, 21 मार्च : भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों नशा तस्करों के तार कहां-कहां जुड़े हैं इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि बजौरा की तरफ नशे का कारोबार हो रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने बजौरा के समीप हॉट बजौरा में नाका लगा दिया। उसी दौरान सामने से एक ऑल्टो कार (HP 34 B – 9652) को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देखते ही कार में सवार तीनों युवक घबरा गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 62 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनोज (27) व सूक्ष्म चंदेल (22) निवासी जरड़ व सन्नी कुमार (29) निवासी रूआडू, भुंतर के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply