कांगड़ा : विपिन सिंह परमार ने सामुदायिक भवन कलाकड का किया शिलान्यास

कागड़ा / आशीष शर्मा : विस् अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत कोना के कलाकड में 10 लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 42 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से 4 लाख 24000 रुपये की सहायता भी राशि वितरित की। 

कलाकड में जनसभा को संबोधित करते हुए  विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के जीवन यापन को सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय करते हुए पहली कैबिनेट बैठक में बिना किसी आय सीमा के बुढ़ापा पेंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया था जिसका सीधा लाभ 3 लाख से अधिक लोगों को मिल रहा है।

विपिन परमार ने कहा कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की परिधि को संख्या एवम् परिव्यय दोनों की ही दृष्टि से प्रभावी विस्तार किया है। उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन कि आयु सीमा को 60 वर्ष कर दिया गया है। इसके परिणाम स्वरूप 2022-23 में 7 लाख 50 हजार से अधिक व्यक्ति इस योजना से सीधा लाभ प्राप्त होगा और इस पर 1 हजार 300 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे।

विपिन परमार ने कहा कि थुरल सुलाह निर्वाचन क्षेत्र का मुख्य स्थान है और लोगों की मांग और विश्वास के अनुरूप यहां विकास कार्य को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि तहसील थुरल और आसपास की पंचायतों  के लोगों की घरद्वार प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य के लिये थुरल में अगले माह 50 लाख की लागत से सभी सुविधाओं से लैस एक अल्ट्रा मॉर्डन डायग्नोस्टिक वैन उपलब्ध करवाई जा रही है। जो प्रतिदिन एक पंचायत में उपलब्ध होगी और लोगों की जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल थुरल को 100 विस्तरों के अस्पताल में स्तरोन्नत किया गया है और करोड़ों से नया भवन बनकर तैयार हो रहा है।  थुरल को तहसील के दर्जा देने के साथ 5 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर महाराणा संसार चन्द मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण किया गया है।  यहां बीसीए, बीबीए और पीजीडीसीए की कक्षाओं को आरम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यहां इग्नू का सेंटर भी आरम्भ किया जा रहा है।

उन्होंने इस अवसर पर लोगों को आश्वासन दिया कि जब भी प्रदेश में सरकार नये स्वास्थ्य संस्थान खोलने पर फैसला लेगी तो इस क्षेत्र को भी संस्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में इलाके की सभी पुरानी पेयजल पाइपों को बदला जायेगा। उन्होंने सामुदायिक भवन को 5 लाख तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिला मंडलों को 11-11 हजार देने की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि  यहां के प्रमुख धार्मिक स्थल सूरजकुंड की सड़क और मंदिर के सौंदर्यीकरण पर भी लाखों रुपये व्यय किये गए है। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *