रिकांगपिओ, 17 मार्च : बॉक्सिंग कोचिंग केंद्र रिकांगपिओ के लिए चयन 21 मार्च को कल्पा में होगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत रिकांगपिओ में बॉक्सिंग कोचिंग केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है। इसके लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा में 21 मार्च, 2022 को ट्राॅयल प्रातः 10ः30 बजे से शुरू होगा।
इस दौरान खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग केंद्र के लिए 15 पुरूष व 15 महिला खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग केंद्र को संचालित करने के लिए एक कोच भी रखा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने इच्छुक प्रतिभागियों से कहा कि वे इसके लिए अपने बायोडाटा सहित जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply