रिकांगपिओ, 17 मार्च : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन किन्नौर की एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि ज़िला उपनिदेक प्रारंभिक शिक्षा, अशोक नेगी, विशेष अतिथि ज़िला युवा एवम खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट, डीएसपी ललित मेहता ने की।
इस मौके पर मंच संचालन राज कपूर महासचिव ने किया। राकेश नेगी प्रधान ने अतिथियों, पदाधिकारियों, खेल संयोजकों व सदस्यों का स्वागत किया व अतिथियों को टोपी व खतक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 19 से 21 नवंबर,को नौनी सोलन में आयोजित राज्यस्तरीय गेम्स में विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही 18 मई से 22 मई त्रिवेंद्रम,केरल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर ज़िला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा किन्नौर कुलदीप नेगी मुख्य सलाहकार ने सभी का धन्यवाद किया और सभी को प्रोत्साहित किया।
Leave a Reply