बैजनाथ में 65 किसानों को क्रेडिट कार्ड ऋण स्वीकृति पत्र   

धर्मशाला, 11 मार्च: मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक बैजनाथ के सौजन्य से पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, धर्मशाला के द्वारा ब्लॉक बैजनाथ के सभागार में मेगा किसान ऋण कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी जगदम्बा प्रसाद ने की।

इस शिविर मे कांगड़ा जिला के मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस शिविर में निदेशक पीएनबी आरसेटी महिन्द्र शर्मा, पीएनबी महाकाल, बैजनाथ एवं पपरोला के शाखा प्रबंधक, ब्लॉक खंड बैजनाथ के अन्तर्गत सभी पंचायतों के प्रधान, सचिव तथा लगभग 225 किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कुलदीप कुमार कौशल ने 65 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,  मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व जनधन योजना के बारे में बताया गया। बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट जैसे एटीएम के प्रयोग एवं सावधानियां तथा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।  


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *