रिकांगपिओ, 6 मार्च : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ द्वारा बचत भवन रिकांगपिओ में पहली बार वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी रहे। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला चेयरमैन निहाल चारस भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल व स्टाफ को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत शिक्षक प्री-नर्सरी में बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे है, इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होगी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किसी भी तरह की बजट की कमी नही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पारितोषिक वितरण ही नही अपितु संस्था को मजबूत करने का भी कार्यक्रम था। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एवं प्रिंसिपल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुलदीप नेगी ने अब तक डाइट के कार्यों व सफलता पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस पारितोषिक वितरण समारोह में गांव स्तर के स्कूलों में छात्रों को बेहतर शिक्षा देकर विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने वाले सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
वही वर्ष 2020 से 2022 तक ब्लॉक व जिला स्तर पर सरकारी पाठशालाओं के तीसरी , पांचवी , आठवीं , 10वीं और 10 +2 कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। वही डीएलएड प्रशिक्षु छात्रों में 2015 से 2021 तक प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसपी किन्नौर अशोक रतन, उच्च शिक्षा उपनिदेशक बसंत नेगी, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक नेगी , शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण पदम बिष्ट,किनफेड चैयरमेन दौलत नेगी, बीडीसी अध्यक्ष गंगा राम, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष देव ऋषि,भाजपा जिला महामंत्री चन्द्र पॉल, पूह मंडल अध्यक्ष सुभाष छोरज्ञा निचार मंडल अध्यक्ष संजय ,कल्पा मंडल महामंत्री चंद्र भगत एवं जिला अध्यक्ष रवीना व प्रवक्ता कुसुम आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply