एमबीएम न्यूज़ / सोलन
डीसी सोलन विनोद कुमार ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लोगों से नियमित संवाद स्थापित करें और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त करते रहें। विनोद कुमार आज यहां खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। विनोद कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास में खंड विकास अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से ही जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार ग्राम स्तर पर कार्यान्वित की जा रही योजनाओं को लागू करवाती है।
विभिन्न योजनाओं के लिए आबंटित धन खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से ही व्यय किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी विभिन्न योजनाओं का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाएं।
उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति मिल रही है। जिले के सभी खंडों में लगभग 98.98 प्रतिशत मनरेगा जॉब कार्ड सत्यापन किया जा चुका है। जिले में सभी खंडों में 89.71 प्रतिशत मनरेगा कार्यों की जियो टैगिंग की जा चुकी है। सोलन जिले के सभी खंडों में वैयक्तिक शौचालय निर्मित करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को वर्तमान में जिले की चिन्हित पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के संबंध में लोगों को जागरूक बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खंडों में लोगों से यह जानकारी भी प्राप्त करें कि जिला प्रशासन द्वारा इस सर्वेक्षण के संबंध में उन्हें जागरूक किए जाने के लिए भेजे गए जागरूकता वाहनों से उन्हें कोई जानकारी प्राप्त हुई है। यह जानकारी जिला स्तर पर प्रेषित की जाए। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, जिला पंचायत अधिकारी सतीश अग्रवाल, जिले के सभी खंड विकास अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी