एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
पतंजलि के महासचिव एवं वर्तमान युग के धन्वंतरि आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर युवा भारत द्वारा दून विस के ढेला गांव में जडी बूटी दिवस के रूप में पौधरोपण किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता व नगर परिषद के पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। युवा भारत के जिला प्रभारी किशोर ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष पतंजलि के सभी संगठन एक जुट होकर आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिन को जडी बूटी दिवस के तौर पर मनाते हैं।
आज पांचो संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही मंदिर परिसर में इकठ्ठे हुए। तुलसी, आमला, बेल, अनार, एलोवेरा, कचनार, बेहडा, नीम आदि के अनेकों औषधीय पौधे लगाए। उनका संरक्षण का संकल्प भी लिया। नगर परिषद वार्ड नं 5 के पार्षद संदीप सचदेवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति को प्रत्येक साल अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके।
वन क्षेत्र में कमी आना हमारे लिए चिंता का विषय है। इसलिए पौधारोपण के बारे में जनजागरण करके सबको जागरुक करना हमारा कर्तव्य है। अंत में सभी कार्यकर्तायों को ओषधीय पौधे वितरित किये गए। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान भारत स्वाभिमान के सह जिला प्रभारी देवेंद्र नेगी, भारत भूषण शर्मा, शिव कुमार शर्मा, दयराम रेंजर, हरदीप सूद, संदीप एडवोकेट, कंवर मेला राम सेवानिवृत एक्सईएन, रामकरण, योगराज भाटिया गुरुमाजरा आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी