एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी हमीरपुर ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर नशे के व्यापार व ड्रग्स माफिया की बढ़ती हुई सक्रियता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वही नशा भगाओ, रोजगार दिलाओ मुहिम का आगाज किया। जिला भर में नशे का व्यापार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और नशे के सौदागर स्कूल कॉलेजों शिक्षण संस्थानों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। जिसके चलते छात्र व युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं। हिंसक गतिविधियों, छात्राओं के साथ छेड़छाड़, सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
पिछले दिनों हमीरपुर शहर के नजदीक पनियाला गांव में हुई युवती की हत्या का मामला भी नशे के व्यापार से जुड़ा हुआ है। जिला कमेटी ने सरकार व प्रशासन पर ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा है, कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में मशगूल हैं और युवाओं की समस्याओं की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है। इसका उदाहरण इस बात से मिलता है कि भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर के कांग्रेसी विधायक के घर का घेराव कर रहे हैं।
वह कांग्रेस बीजेपी के सांसद का घिराव में व्यस्त हैं। इन दोनों ही पार्टियों को जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। जनता के मुद्दे जैसे कि बेरोजगारी, नशाखोरी, महंगाई, मूलभूत सुविधाओं की कमी इत्यादि मुद्दों से मुंह मोड़ कर कांग्रेस और भाजपा जनता से धोखा धड़ी कर रहे हैं। जिला कमेटी ने मांग की है कि जिले में नशे के व्यापार पर तुरंत रोक लगाई जाए। इन तमाम मांगों को लेकर जिला कमेटी ने मनकोटिया की उपस्थिति में नशा भगाओ रोजगार दिलाओ मुहिम का आगाज किया। जिसके तहत अगले महीने नौजवान सभा के सदस्य जनता के समक्ष जाएंगे वह सभी शिक्षण संस्थानों में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में छात्रों को जागरुक करेंगे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी