जनवादी नौजवान सभा ने हमीरपुर में किया नशे के खिलाफ धरना प्रदर्शन

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी हमीरपुर ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर नशे के व्यापार व ड्रग्स माफिया की बढ़ती हुई सक्रियता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वही नशा भगाओ, रोजगार दिलाओ मुहिम का आगाज किया। जिला भर में नशे का व्यापार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और नशे के सौदागर स्कूल कॉलेजों शिक्षण संस्थानों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। जिसके चलते छात्र व युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं। हिंसक गतिविधियों, छात्राओं के साथ छेड़छाड़, सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

नशे के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए छात्र

पिछले दिनों हमीरपुर शहर के नजदीक पनियाला गांव में हुई युवती की हत्या का मामला भी नशे के व्यापार से जुड़ा हुआ है। जिला कमेटी ने सरकार व प्रशासन पर ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा है, कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में मशगूल हैं और युवाओं की समस्याओं की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है। इसका उदाहरण इस बात से मिलता है कि भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर के कांग्रेसी विधायक के घर का घेराव कर रहे हैं।
वह कांग्रेस बीजेपी के सांसद का घिराव में व्यस्त हैं। इन दोनों ही पार्टियों को जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। जनता के मुद्दे जैसे कि बेरोजगारी, नशाखोरी, महंगाई, मूलभूत सुविधाओं की कमी इत्यादि मुद्दों से मुंह मोड़ कर कांग्रेस और भाजपा जनता से धोखा धड़ी कर रहे हैं। जिला कमेटी ने मांग की है कि जिले में नशे के व्यापार पर तुरंत रोक लगाई जाए। इन तमाम मांगों को लेकर जिला कमेटी ने मनकोटिया की उपस्थिति में नशा भगाओ रोजगार दिलाओ मुहिम का आगाज किया। जिसके तहत अगले महीने नौजवान सभा के सदस्य जनता के समक्ष जाएंगे वह सभी शिक्षण संस्थानों में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में छात्रों को जागरुक करेंगे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *