एमबीएम न्यूज़ / शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा वाणिज्य विभाग प्रवेश परीक्षा पत्र 2018 में हुई धांधली पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार के.के शर्मा का घेराव किया गया। बीते महीने 23 मई 2018 को वाणिज्य विभाग के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें वाणिज्य विभाग के ही प्रोफेसर कुलवंत सिंह पठानिया के द्वारा लिखी हुई हेल्प बुक गेटवे ऑफ सक्सेस के महज 10 अभ्यास पत्र से लगभग 89 प्रशन बिना किसी बदलाव के प्रशन पत्रिका में रखे गए थे।
एसएफआई द्वारा जब यह मुद्दा विश्वविद्यालय कुलपति के समक्ष लाया गया तब सीक्रेसी ब्रांच की मीटिंग में यह निकल कर सामने आया कि एमकॉम प्रवेश परीक्षा पत्र 2018 को प्रोफ़ेसर कुलवंत सिंह पठानिया के द्वारा ही सेट किया गया था।
एसएफआई के घेराव के दौरान रजिस्ट्रार के के शर्मा ने बताया कि इसकी जांच के लिए 3 सदस्य एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी सोमवार तक अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय कुलपति को सौपेंगी। एसएफआई ने मांग की है, एमकॉम प्रवेश परीक्षा पत्र 2018 को रद्द किया जाए। दोबारा से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए एसएफआई ने कहा कि यदि सोमवार तक इस पर निर्णय नहीं लिया जाता है। एसएफआई के तमाम छात्र समुदाय के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में उग्र आंदोलन करेंगे तथा सभी अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी