एमबीएम न्यूज़ / नाहन
डीसी ललित जैन की अध्यक्षता में आज यहां बचत भवन के सभागार में सरस्वती हेरिटेज सर्कल हरियाणा के अधिकारियों की टीम के साथ बैठक हुई। जिसमें जिला की सीमा पर आदीबद्री में सरस्वती नदी पर निर्मित किए जाने वाले सोंब डेम के निर्माण बारे विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने जानकारी दी कि इस आदीबद्री डेम का निर्माण हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। शीघ्र ही इस बारे एमओयू भी साइन होने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि आदीबद्री में निर्मित होने वाले सोंब डेम में जिला के मातर भेड़ों का कुछ हिस्सा आ रहा है।
उन्होने कहा कि इस डेम के बनने के उपरांत जिला की सीमा पर लगते क्षेत्रों में मातर भेड़ों पंचायत में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने पर चर्चा हुई। उन्होने कहा कि सिरमौर की सीमा पर कुछ हिस्सा आरक्षित वन के तहत आ रहा है। इसकी क्लीयरेंस के लिए जिला राजस्व अधिकारी नाहन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह इस बारे वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके इसकी स्वीकृति के लिए मामला पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को प्रेषित किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि आदीबद्री में सोंब डेम के बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और जल क्रीडा तथा नौकायन इत्यादि से इस क्षेत्र में के लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें । उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ डेम के संबधित विभिन्न पहलूओं और विशेषकर सिरमौर की सीमा पर लगने वाले क्षेत्रों के हितो की रक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सरस्वती हेरिटेज सर्कल कुरूक्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अरविंद कौशिक, हरियाणा बिलासपुर के एसडीएम नवीन अहूजा, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण नरायणगढ़ संदीप गोयल, हंसराज शर्मा अधिशासी अभियंता सरस्वती हेरिटेज जगाधरी के अतिरिक्त एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी