एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
बड़सर उपमंडल के अंतर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायत सोहारी के बरला हरिजन बस्ती में मधुमक्खियों ने चार लोगों को काट खाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरला गांव में दो दिन पूर्व बंदोबस्त विभाग ने अपना कार्य शुरू किया था।

Demo Pic
बुधवार को जब पटवारी व अन्य ग्रामीण अपनी जमीन का माप तोल कर रहे थे तो अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने हमला कर दिया और चार लोगों, जिनमें पटवारी अमित कुमार,जीवन कुमार,रोशन लाल तथा बाबू राम को काट लिया। प्राथमिक उपचार के वाद डाक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी गई।