महेन्द्रा पिकअप से 45 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद…

अर्की (शहनाज़) : नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस्ते हुए दाड़लाघाट पुलिस थाना के तहत चैकिंग के दौरान 145 पेटी शराब पकड़ने का मामला दर्ज किया गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार पुत्र दलीप सिंह गांव खेड़ा पोस्ट ऑफिस जनियारा तहसील व जिला हमीरपुर जो कि गाड़ी नंबर एचपी 67ए 1450 महेन्द्रा पिकअप लेकर जा रहा था जिसे चैकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से विभिन्न मारका की 145 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

 

   जिसमें मैक डावल XXX रम 20 पेटीयां, मैक डावल नंबर वन 55 पेटियां, मास्टर ब्लाइंड 6 पेटियां, ग्रीन लेवल 9 पेटियां, रॉयल स्टैग 30 पेटियां, ब्लेंडर प्राइड 15 पेटियां, 7 ओल्ड मोंक 10 पेटियां बरामद हुई है।

    पुलिस ने एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुष्टि करते हुए डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि 17/18 एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *