ऊना(एमबीएम न्यूज़ ): पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत जक्खेवाल रोड पर पुलिस ने स्कार्पियो कार से 50 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस खैकी टाहलीवाल की टीम प्रभारी प्रदीप ठाकुर व हैड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार जक्खेवाल में ग्श्त के दौरान तैनात थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक स्कार्पियो कार को तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 50 पेटी शराब बरामद हुई है। वहीं कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। उधर, डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है।
Leave a Reply