टाईलें काटते समय कटर फिसला, टांग में आया गहरा जख्म

हमीरपुर(एमबीएम  न्यूज़ ):  रक्कड़ चौली में एक घर में टाईलों का काम करते समय कटर फिसलने से युवक की टांग में गहरा जख्म आ गया।
      मनोज कुमार रक्कड़ चौली में एक घर में टाईलों का काम कर रहा था कि टाईल को काटते समय अचानक कटर फिसल गया तथा कटर से उसकी टांग पर गहरा कट लग गया। कट लगने के बाद जख्म से खून बहने लगा तथा मनोज दर्द से झटपटाने लगा।
     साथ में काम कर रहे उसके साथियों ने उसे नादौन अस्पताल इलाज  के लिए पहुंचाया। डा. बीएस राणा ने बताया कि युवक की टांग पर गहरा कट लगा है उसकी टांग पर 20 टांके लगाए गए हैं। स्थिति में सुधार हो रहा है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *