हिम अकादमी पब्लिक स्कूल के 11 सदस्यों ने किया जिमनेजि़यम स्कूल मॉस्को ‘रशिया का दौरा 

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर एवं हीरानगर की गयारह सदसीय टीम ने इंटरनेशनल  कल्चर एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत अपने पार्टनर स्कूल न० 1529 एएस ग्रीबोइडोव रशिया का दौरा किया।
       यह दौरा सांस्कृति आदान- प्रदान के नज़रिए से काफी महत्त्वपूर्ण  रहा। इस दौरान दोनों  स्कूलों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को आपस में सांझाा किया। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर हिप्र की ओर से भारत की संस्कृति को  विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से एशिया के सामने रखा तथा हिमाचल के समृद्ध नृत्य नाटी की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
        वहीं रशियन स्कूल द्वारा वहाँ की पारम्परिक विरासत को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया। दोनों स्कूलों के बीच एमयूएन (मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) भी साईंन किया गया। इस दौरे में विद्यालय चेयरमैन प्रो।
      आरसी लखनपाल, विद्यालय सह चेयरमैन चंद्रप्रभा लखनपाल, विद्यालय  प्रधानाचार्या अकादमिक  डॉ. हिमाँशु शर्मा, हैप्स हीरानगर की प्रधानाचार्या विनीता गुप्ता, अकादमिक समन्वयक चेतना कपूर, अध्यापिका स्वाति ठाकुर एवं छात्रों में प्राकृत, आर्यन, अन्वेशिका, सौम्या गुप्ता तथा आनंदिता शामिल  हैं।
 

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *