ऊना(एमबीएम न्यूज़): जिला के गांव सैंसोवाल में 23 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में युवक को क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक निर्मल निवासी सैंसोवाल सोमवार देर शाम घर के समीप काम कर रहा था। इसी दौरान सांप ने काट लिया। बिगड़ती तबीयत देख परिजन युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में लेकर पहुंचे।
लेकिन गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में ऊना से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
Leave a Reply