पिकअप गाडी से पकड़ी 125 देसी शराब की पेटियाँ

ऊना (एमबीएम न्यूज़ ) : हरोली पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक पिकअप गाडी से 125 देसी शराब की पेटियाँ पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शराब रखने पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

         डीएसपी अजय राणा ने बताया कि बुधवार सुबह टाहलीवाल पुलिस चौकी कर्मियों SI प्रदीप ठाकुर, HC सुनील कुमार, HHC मुखवंत सिंह और कांस्टेबल मंगत राम ने टाहलीवाल-लालूवाल मार्ग पर नाकेबंदी कर रखी थी। नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस कर्मियों ने गाडी संख्या (HP72A- 0677) की तालाशी ली तो गाड़ी से 125 पेटियां देसी शराब बरामद की।

          डीएसपी अजय राणा ने बताया कि गाडी में सवार विजय कुमार पुत्र लक्ष्मण दास व गुरचैन सिंह पुत्र ज्ञान चंद दोनों वासी बीटन तहसील हरोली जिला को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी गई है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

  1. Chander Singh

    Good work done by local police. Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *