30 पेटी देसी शराब के साथ दबोचा कार चालक

ऊना (एमबीएम न्यूज़ ) : बंगाणा पुलिस ने डूमखर में एक कार से 30 पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब ले जाने के आरोप में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार चालक की पहचान मनोज कुमार उर्फ मोनू निवासी गुरूसर मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब व कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
     जानकारी के मुताबिक बंगाणा थाना प्रभारी कमल नयन की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने डुमखर में नाकेबंदी कर रखी थी। शुक्रवार दोपहर को हमीरपुर की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर 30 पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब व कार को जब्त कर लिया है।
     थाना प्रभारी कमल नयन ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शराब पकडऩे में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि कार चालक मनोज कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *