हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़ ): जिला की ग्राम पंचायत सनाही के कारगू गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के वरिष्ठ नागरिक मोहन लाल के घर के पास आम के पेड के साथ एक यंत्र देखा गया । जिसको देखने के लिए सैंकडों लेागों का हुजूम इक्टठा हो गया। लोगों को समझ में
नही आ रहा था कि ये क्या चीज है । लोग इस यंत्र को आतंकवाद के साथ जोड रहे थे ।

लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार को दी । प्रधान सुरेश कुमार ने मौका पर आकर दूरभाष पर पुलिस चौकी धनेटा को सूचित किया । धनेटा से हैड कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल दिनेश कुमार ने मौके पर जाकर मुआयना किया । जिसमें पाया गया कि यह मौसम विभाग द्वारा छोडा गया यंत्र था ।
जिस पर आरएसजी 20 ए अंकित था व एक प्लास्टिक की डोर के साथ आम पर लटका हुआ था। जिसके साथ एक ओर यंत्र था व दूसरी ओर गुब्बारा था जो फूट चुका था । पुलिस कांस्टेबल राजेश कुमार द्वारा लोगों को बताया कि ये मौसम विभाग का यंत्र है इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।साथ ही उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि इस प्रकार की कोई भी चीज अगर आपके क्षेत्र में होती है। जिसकी आपको जानकारी नहीं है तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें ।
Leave a Reply