सोलन में 238 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण पर 71.40 करोड़ रुपए व्यय, बोले शांडिल।

सोलन (एमबीएम न्यूज़): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि सोलन जि़ले में 238 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण पर 71.40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के कथेड़ में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस भवन के निर्माण पर 4 लाख रुपये व्यय हुए हैं।

उन्होंने इस अवसर पर हाल ही में स्तरोन्नत की गई राजकीय माध्यमिक पाठशाला का शुभारम्भ भी किया। डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन जि़ले में वर्तमान में 1281 आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यरत हैं। इनके माध्यम से जि़ले के सभी क्षेत्रों में शिशुओं एवं धातृ महिलाओं की देखभाल सुनिश्चित बनाई जा रही है। ये आंगनवाड़ी केन्द्र किशोरियों की स्वास्थ्य रक्षा में भी सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वित्त वर्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 404 करोड़ रुपये व्यय कर रही है। सामाजिक सुरक्षा पर 368 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकांए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रदेश सरकार इनके हितों के संवर्द्धन के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय को बढ़ाने की दिशा में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकों से आग्रह किया कि वे अपना कार्य सही प्रकार से करती रहें।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *