नाहन (एमबीएम न्यूज): औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित होटल नटराज के मालिक अमित गोयल से परिवार की जान की सुरक्षा की एवज में फोन पर 10 लाख रूपए की फिरौती मांगने के आरोपी अंकुश व आकाश को अदालत ने 5 दिन तक के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश जारी किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज नाहन की अदालत में पेश किया था। कालाअंब थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से इस बारे कड़ी पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
कालाअंब : फिरौती के आरोपियों को मिला 5 दिन का पुलिस रिमांड।
by
Tags:
Leave a Reply