नितेश सैनी/सुंदरनगर
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लों के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही। दिलप्रीत ढिल्लों ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि जीएम एनटीपीसी मलिक चौधरी व वशिष्ठ अतिथि चीफ इंजीनियर बीबीएमबी सुंदरनगर गुलाब सिंह नरवाल ने शिरकत की। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष व एसडीएम सुंदरनगर डा. अमित कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादक सूरजमणि की शहनाई की मधुर धुन के साथ किया गया। इसके उपरांत सोनाली ठाकुर, मनदीप सोढ़ी, नगेंद्र पाल, कैलाश हरदयाल, दीक्षा ठाकुर, मनीष अटल, किरण कश्यप, अन्नया सेन, प्रभा ठाकुर म्यूजिकल गु्रप करसोग, शिवानी मंडी, विपन सलवानी, सचिन बंसल, अनिल कुमार, अजय कुमार, विवेक मौर्य, जीवन कला मंच कनैड, कर्म सिंह, शिवांगी, नरेश कुमार भारद्वाज और नटराज डांस एकेडमी मंडी ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इसके उपरांत टीवी रियाल्टी शो सारेगामापा फेम सुनील कुमार और बिलासपुर के वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने सांस्कृतिक संध्या में रंग जमाया। नलवाड़ मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आखिरी प्रस्तुति देने आए गायक दिलप्रीत ढिल्लों ने अपने सुपरहिट गाने पिक्का तेरे वीच मैं बोलदा, सोनया बनाले सरेआम अपनी, खड़ाक हुया तेरी वंग दा, यारां दा गु्रप, पावें रख लई गुलाब चाहे मोड़ देई आदि गाकर पंडाल में मौजूद युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।