वी कुमार/मंडी
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर आदर्श आचार संहिता का असर देखने को मिला। रविवार से आचार संहिता लागू होने कारण सांस्कृतिक संध्या में कोई भी मुख्यातिथि नहीं पहुंचा। अंतिम संध्या में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया था। वहीं उनके स्थान पर किसी दूसरे को भी मुख्यातिथि नहीं बनाया गया।
अग्रिम पंक्ति में एसपी मंडी के साथ पुलिस और प्रशासन के कुछ अधिकारी ही नजर आए। उधर,अंतिम सांस्कृतिक संध्या का दर्शकों ने पूरा आनंद उठाया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या पाश्र्व गायिका पावनी पांडे के नाम रही। इससे पहले स्थानीय और प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। डूंगे नालुए, गाने से फेमस हुए विक्की राजटा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उसके बाद पहाड़ी गायक नरेंद्र ठाकुर ने पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
रात करीब 9 बजे पावनी पांडे ने मंच संभाला और फिल्मी व पंजाबी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि उन्होंने खुद के कम और दूसरों के गाए हुए गाने ज्यादा गाए, लेकिन दर्शकों ने इसका पूरा आनंद उठाया।