अनिल छांगू/ज्वाली
राजकीय महाविद्यालय ज्वाली द्वारा प्रथम वर्ष ही वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं तरन्नुम 2018-19 कार्यक्रम मंगलवार को मनाया गया। जिसमे ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महाविद्यालय में पहुंचने पर मुख्यातिथि का प्राचार्य एन एन शर्मा, स्टाफ व छात्रों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विधायक अर्जुन ठाकुर ने पुलवामा मे आतंकी हमले मे शहीद हुए 44 शहीदों को श्रद्वांजलि दी।
धेवा गांव के शहीद तिलक राज को नम आंखों से नमन किया। महाविद्यालय के प्रथम वार्षिक वितरण समारोह एवं तरन्नुम का आगाज करते हुए विधायक अर्जुन ठाकुर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक, देश भक्ति की प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम शुरू करते ही छात्रों ने भारत माता की जय के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। जिसमें शहीद तिलक राज की याद में उनके पहाड़ी गाने ‘चल मोईये पहाड़ा दे वसना’ पर आलका एवं अभिषेक द्वारा डांस कर श्रद्धांजलि दी।
इस पहाड़ी गाने को सुनकर लोगों की आंखें नम हो गई। क्लासिकल डांस ‘नैनो वाले ने’ कामनी द्वारा प्रस्तुत सभी के दिलो को मोह लिया। इसके बाद शहीद तिलक राज की याद में गौरव ने सोलो डांस किया जिसे लोगों ने बहुत ही सराहा। छात्रों ने नशाखोरी, अनपढ़ता पर लघुनाटिकाएं प्रस्तुत कर लोटपोट किया। साथ ही इन बुराइयों को मिटाने का भी संदेश दिया। प्राचार्य एनएन शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि विधायक अर्जुन ठाकुर ने छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि की जल्द ही सांइस की कक्षाएं शुरू होगी।उन्होंने महाविद्यालय की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय की तरफ से मुख्यातिथि अर्जुन ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया। महाविद्यालय नूरपुर प्राचार्य अरूणा, महाविद्यालय देहरी से अक्षीत शर्मा, ज्वाली स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश शर्मा एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ सहित काफी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।