अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन नगर परिषद ने 95 कराेड़ 20 लाख रुपए बजट वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पेश किया है।बजट चेयरमैन देवेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता पेश किया गया। जबकि जनरल हाउस की कार्रवाई कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चाैहान ने की। इस बजट से सोलन में विकास की गंगा बहेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। बजट में आने वाले वित्तीय वर्ष में नगर परिषद द्वारा शहर में पार्किंग निर्माण को प्रमुखता से रखते हुए करीब 5.5 कराेड़ रुपए का प्रावधान किया है।
इसके तहत रेलवे राेड, टैंक राेड दुर्गा क्लब के नजदीक और वार्ड क्षेत्राें में पार्किंग बनाई जाएगी। इसी तरह घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए नगर परिषद ने 1.20 कराेड़ का बजट रखा है। वही वाटर टैंकों को कवर करने के लिए 50 लाख की राशि रखी गई है। नगर परिषद् द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट का 81.14 फीसदी हिस्सा विकास कार्यो में व 18.86 फीसदी हिस्सा कार्यालय के खर्च और कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होगा।
नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष में सेनीटेशन टैक्स, पार्किंग फीस और किराया, पानी का बिली, गारबेज क्लेक्शन फीस, माेबाइल टाॅवर और अन्य साधनों से करीब 92 करोड़ 70 लाख की इनकम होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोलन शहर की सड़को, गलियों, नालियों के रख-रखाव व निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
अब देखना यह होगा कि सोलन की जनता को करोड़ों रुपए खर्च करके पानी व सड़क की सुविधा का किस हद तक लाभ मिलता है। कही नगरपरिषद का बजट भी लोक लुभावना सपना ही साबित न हो।