नाहन (एमबीएम न्यूज): द ग्रेट सिरमौर रन के समापन पर ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मौके पर दलीप के तरानों पर नाहन शहर झूम उठा। दो जाने बचाने के संदेश के साथ साथ लोगों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्घ कलाकार दलीप सिरमौरी ने एक के बाद एक प्रस्तुत पहाड़ी, पंजाबी, हरियाणावी व भोजपुरी गीतों से समां बांध दिया।
दलीप सिरमौरी ने स्टेज पर पहुंचते ही सुनील शर्मा को दो जाने बचाने के लिए लगाई दौड़ को सफल ढंग से पूरा करने पर बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह से दो लोगों की जान बचाने के लिए सहयोग की अपील भी की। इस दौरान प्रसिद्घ कलाकार दलीप सिरमौरी ने पहाड़ी गीत बाशो कांडे दे मोर, पानी री टंकी ओ भाईरामा, मैडम जी ओ मैडम जी, पंजाबी गीत दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, मैं निकला गड्डी लेके, तारे गिनगिन याद, भोजपुरी गीत लिपस्टिक के अलावा हरियाणावी गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन भी करवाया।
बीच-बीच में दलीप सिरमौरी ने लोगों को हास्य चुटकुले सुनाकर लोटपोट भी किया। वहीं दर्शकों ने दान पात्रों में दान देकर नेक कार्य भी किया। इससे पूर्व धावक सुनील शर्मा का चौगान मैदान में भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि सुनील शर्मा नाहन से रेणुका-सतौन-पांवटा साहिब-धौलाकुआं का सफर तय करते हुए दौड़ लगाकर नाहन पहुंचे। इस दौरान भी दानी सज्जनों ने दान पात्रों में अपनी इच्छानुसार दान किया।