एमबीएम न्यूज़/ऊना
स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामले में ऊना के दौलतपुर चौंक में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार युवक गगरेट क्षेत्र के एक उद्योग में कार्यरत था। जो कि अपने किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम से गया हुआ था। वहां से जब वापिस पहुंचा तो उसे बुखार की शिकायत हुई।
स्थानीय स्तर पर उपचार लेने के बाद जब उसकी सेहत में कोई सुधार नही हुआ तो परिजनों ने उसे बडे़ अस्पताल में दिखाया। कांगड़ा के टांडा अस्पताल में रक्त जांच करवाने पर स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई। जहां पर उपचाराधीन किया गया लेकिन पीडि़त ने दम तोड़ दिया।
उधर, बीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने कहा कि मामले की सूचना मिली है। जिसके चलते दौलतपुर के डॉ. सुखिवंद्र को खंड चिकित्सा कार्यालय की ओर भेजा गया है। वहीं स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। मृतक के परिजनों की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।