एमबीएम न्यूज़/ऊना
अंब उपमंडल के अंतर्गत एक गांव में स्वाइन फ्लू का एक और मामला सामने आया है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक बुजुर्ग को सांस की तकलीफ ज्यादा बढ़ गई जिसके चलते उनके परिजन उन्हें पंजाब के एक हॉस्पिटल में ले गए। जहां टैस्ट करवाने पर स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आया।
वर्तमान में वह वही पर ही उपचाराधीन हैं। उधर, सोमवार को उक्त बुजुर्ग के परिजनों का स्वास्थ्य चेकअप विभाग द्वारा किया गया। उनको स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए जरूरी हिदायतें दी गई। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अंब डॉ. राजीव गर्ग ने बताया कि एक बुजुर्ग के स्वाइन फ्लू की वजह से पंजाब के एक अस्तपताल मे भर्ती होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने डॉक्टर्स की टीम भेज कर बुज़ुर्ग के परिजनों का चेकअप करवाया है। उनको स्वाइन फ्लू से बचने के उपाय बताए हैं, ताकि वो भी इसका शिकार न बनें।