हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ) : प्रदेश के भोले – भाले लोगों को ठगने के कई मामले सामने आ चुके हैं , लेकिन ये सिलसिला रुकने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है । बताते चलें की उपमंडल बड़सर के रिटायर्ड कैप्टन रामनाथ शर्मा को पंकज सिंह नामक व्यक्ति ने फोन किया वो अपने को सीनियर बैंक प्रबंधक मैन ब्रांच यूको बैंक बता रहा था ।
उसने कहा कि आपका बैंक खाता आधार तथा पैन कार्ड से लिंक करना है इसलिए अपना आधार व पैन नंबर बताए । इस पर शर्मा नें उसे टालते हुए कहा कि मेरा आधार व पेन नम्बर पहले से ही खाते से लिंक है । उक्त व्यक्ति ने यह कहा कि जुलाई से जीएसटी लागु हो गया है तथा खाता अपडेट करना है इसलिए एटीएम नबर बताएं ।
एटीएम नम्बर बताने के साथ ही उनके खाते से 25 हजार तथा 20 हजार निकाल लिए गये । शर्मा ने बताया कि अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आते ही वे एकदम यूको बैंक शाखा बिझड़ी पहुंचे तो बैंक कर्मचारियों नें बताया बैंक ऐसा किसी प्रकार का फोन नहीं करता है आपके साथ धोखाधड़ी हुई है ।
उन्होंने इस सारे मामले की छानबीन की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। मामले की पुष्टि करते हुए बिझड़ी पुलिस चौकी प्रभारी राजिन्द्र कुमार ने बताया कि कैप्टन रामनाथ शर्मा ने खाते से घोखाधड़ी से पैसे निकालने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।