नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुप्रसिद्ध डांस अकादमी फीट ऑफ़ फायर का ग्रैंड फिनाले सुंदरनगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यातिथि और विशेष अतिथि के रूप में राजा सिंह मल्होत्रा व जितेंद्र ठाकुर ने शिरकत की। इस समारोह में पूरे हिमाचल से कलाकारों भाग लिया। जिसमें मुख्यत मनाली, हमीरपुर, रामपुर, सोलन, शिमला से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें निर्णायक की भूमिका में जेस हिवाले, इरा खन्ना बॉलीवुड कोरियोग्राफर मौजूद रहे।
मॉडलिंग में अनुष्का सोलन से प्रथम, ऋतु फर्स्ट रन अप व सेकंड रनअप सपना शर्मा रही। डांस में जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान पर कनिष्का, सेकंड में आर्वी व थर्ड में अदिति रहे। जबकि सीनियर वर्ग के डांस में सौरभ प्रथम, सेकंड विष्णु व थर्ड अनुष्का रहे। सौरव को 11,000 रूपये का नगद ईनाम दिया गया। साथ ही में बुलाए गए दिव्यांग बच्चों को भी सम्मानित किया। गौर रहे कि यह डांस अकादमी असहाय, गरीब बच्चों को नि:शुल्क में ट्रेनिंग करवाती आ रही है। अकादमी की प्रदेशभर में पांच जगहों पर ब्रांच है।
जहां पर 2500 के तकरीबन बच्चे एक टाइम में डांस की बारीकियां सिखते है। फीट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया का कहना है कि इस बार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि हिमाचल नशा मुक्त रहे। युवा अपना ध्यान रचनात्मक गतिविधियों की ओर केंद्रित करे।