नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर स्थित सतलुज नदी के नजदीकी बने धवाल स्कूल के छात्रों ने सोमवार को पहली बार थाना पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। मगर जब सभी छात्र थाना पहुंचे तो आस-पास के लोग बहुत हैरान हुए। पहली बार थाना पहुंचे स्कूल के छात्रों को थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने थाना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
इसके उपरांत छात्रों को एफआईआर के बारे में जानकारी, एफआईआर दर्ज कैसे होती है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को थाने में हवालात और इसमें अपराधियों को किस तरह से रखा जाता है और थाने के मालखाने की, थाना प्रभारी ने छात्रों को नशे के दुष्परिणाम, नशे से दूर रहने और अपनी जिंदगी में अपराधियों और अपराध से दूर रहने की कसम भी खिलाई।
इस कार्यक्रम से स्कूली छात्रों ने और भी अन्य जानकारियों के बारे में जाना। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के साथ अध्यापिका पूनम, अध्यापक बेली राम व वोकेशनल अध्यापक सुमन कुमार भी उपस्थित रहे।