एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को नादौन क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र बडा में आयोजित किसान मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। यूपी में हुए सपा और बसपा के गठबंधन में कांग्रेस को जगह न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा कि आज महागठबंधन में भी कांग्रेस को जगह नहीं मिल रही है। यहां तक कि तेलांगाना में भी कांग्रेस का सबने साथ छोड़ दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि ये जो मोदी बनाम ऑल अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे वह सच और झूठ की लड़ाई बन जाएगी। इस दौरान उन्होंने आत्मा प्रोजेक्ट के तहत आयोजित इस मेले में किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक, उन्नत औजार तथा उन्नत बीज इत्यादि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर किसानों को खाद निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया गया।
सांसद अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर किसानों से परंपरागत खेती से हटकर नई तकनीक अपनाने का आहवान किया गया। इससे पहले सांसद अनुराग ठाकुर ने नादौन उपमंडल मुख्यालय में भारत सरकार की इंटेग्रेटड पॉवर डवल्पमैंट योजना के तहत छः लाख रूपए की लागत से निर्मित ट्रांसफारमर का शुभारंभ तथा 86 लाख रूपए से बनने वाली नादौन शहर की विद्युतिकरण योजना का शिलान्यास भी किया गया।