अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन मे पशुओं के इलाज के लिए बनाए गए चिकित्सालय मे एक्स-रे की सुविधा तो है मगर रेडियोग्राफर के ना होने के चलते यहां पर पशुओं को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा इस अस्पताल मे बडे पशु भी इलाज करवाने नहीं आ पाते है। जिससे यह चिकित्सालय मात्र श्वानो का चिकित्सालय बन कर रहा गया है। इस अस्पताल मे तीन चिकित्सक है। जिनके पास दिन मे करीब 20 श्वान इलाज करवाने आते है। लेकिन यह कहां तक उचित है कि बहुआयामी चिकित्सालय मे कुत्तो का ही इलाज हो।
इस बारे जब पशु पालन विभाग के उपनिदेशक प्रदीप कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब से एक्स-रे मशीन लगी है तब से लेकर अभी तक करीब 30 एक्स-रे मशीन मे छोटे जानवरो के किये गये है। उन्होंने बताया कि रेडियोग्राफर का पद खाली होने के कारण फिलहाल एक्स-रे की सुविधा बंद है। उच्च अधिकारियो को इस बारे अवगत करवाया गया है। जैसे ही रेडियोग्राफर अस्पताल मे आ जाएगा छोटे जानवरो के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी।